दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा के टिकट बंटवारे की एक लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें सीएम नायब सैनी से लेकर गोपाल कांडा, सावित्री जिंदल, श्रुति चौधरी, और आरती राव के नाम शामिल हैं। लिस्ट में भाजपा के सचिव और कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह की मुहर और साइन होने का दावा भी किया जा रहा है। हालांकि, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी ने इसे फेक बताया है।
भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति की गुरुग्राम में 3 बैठकें हुईं, जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की भी बैठक आयोजित की गई। इन बैठकों में 55 नामों पर सहमति बनी, लेकिन अभी तक लिस्ट जारी नहीं की गई है। भाजपा सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेता दिल्ली में लगातार मीटिंग कर रहे हैं, और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी को 55 नामों पर नए सिरे से होमवर्क करने को कहा है।
सूत्रों का कहना है कि अमित शाह ने पार्टी नेताओं को उम्मीदवारों के बारे में सर्वे-फीडबैक लेने और जातीय समीकरण देखने का निर्देश दिया है। भाजपा कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार कर रही है ताकि अपने जातीय गणित को और बेहतर तरीके से सेट कर सके। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा जल्द ही एक बड़ी लिस्ट जारी करेगी।
सोमवार को पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली, जेल अधीक्षक पद से इस्तीफा देने वाले सुनील सांगवान और जजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कबलाना ने भाजपा जॉइन की। बबली ने रविवार को जेजेपी से इस्तीफा दिया था और कांग्रेस में शामिल होने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला।
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने पानीपत शहर विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है और विधायक प्रमोद विज के नाम की सिफारिश की है। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने भी चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार, हरियाणा BJP की टिकट के लिए 18 नामों पर सहमति बनी है। इनमें लोहारू से जेपी दलाल, अंबाला कैंट से अनिल विज, पंचकूला से कुलभूषण गोयल, तोशाम से श्रुति चौधरी और कई अन्य नाम शामिल हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा स्टेट इलेक्शन कमेटी की पहली लिस्ट पर नाराजगी जताई और कहा कि इसमें बड़े चेहरों के नाम नहीं होने से पार्टी का गलत संदेश जाएगा। उन्होंने जंबो लिस्ट जारी करने की सलाह दी थी, जिसके बाद 55 नामों को मंजूरी मिलने की बात सामने आई थी।
भाजपा में सीएम नायब सैनी की सीट भी अभी तक फाइनल नहीं हुई है। प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कहा था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम सैनी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि वे करनाल से भी चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक लिस्ट जारी नहीं होती, तब तक कोई भी कार्यकर्ता दावा नहीं कर सकता।