हरियाणा विधानसभा चुनाव: अनिल विज ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर ठोका दावा, बोले- मेरी सीनियरिटी बनती है

दैनिक सांध्य बन्धु अंबाला। हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोकते हुए कहा कि उनकी सीनियरिटी के आधार पर वे इस पद के योग्य हैं। रविवार को अंबाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विज ने अपने विधायक और मंत्री रहते हुए किए गए कामों को गिनाया और कहा, "हरियाणा की जनता मुझसे पूछ रही है कि मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बना? मैं उनकी मांग पर अपनी सीनियरिटी के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा कर रहा हूं।"

भाजपा ने हाल ही में मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाया था, जिससे विज नाराज हो गए थे। उन्होंने पहले भी 2014 में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हिस्सा लिया था, लेकिन तब खट्टर को इस पद पर नियुक्त किया गया था। 

विज ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया तो वे हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल देंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post