दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मिसरी कैलेंडर के अनुसार इस्लामी तारीख 12 रबीउल अव्वल, रविवार 15 सितंबर को पैगंबर इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब स.अ. के जन्मदिवस (मीलाद) के अवसर पर शिया दाऊदी बोहरा समाज द्वारा बुरहानी मोहल्ला कोतवाली से एक शानदार जुलूस निकाला गया। सुबह 9 बजे प्रारंभ हुआ यह जुलूस आमिल साहब जनाब शेख अली असगर के नेतृत्व में निकला, जिसमें मोहम्मदी स्काउट बैंड विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।
इस जुलूस में मदरसे के हेड शेख मोहम्मद भाई, मुल्ला ताहेर भाई, मुल्ला सैफुद्दीन भाई वकील, बोहरा जमात के सचिव युसुफ भाई सोनी, सह सचिव कासिम भाई सैफी, कोषाध्यक्ष मुर्तुजा भाई पानी वाला और हुसामुद्दीन भाई टीन वाला सहित बोहरा समाज के बच्चे, जवान और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
जुलूस सराफा, कमानिया, बड़ा फुहारा होते हुए वापस कोतवाली स्थित हकीमी मस्जिद पहुंचकर समाप्त हुआ। यहां सभी ने देश में अमन और तरक्की के साथ-साथ धर्मगुरु हिज हालीनेस आली कदर सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन टीयूएस की दीर्घायु के लिए विशेष दुआ मांगी।
Tags
jabalpur