Jabalpur News: हिंदी दिवस पर ”विश्व पटल पर हिंदी“ विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय अग्रणी महाकोशल महाविद्यालय के हिंदी विभाग एवं स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के संयुक्त तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध, भाषण, प्रश्न मंच प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 

निबंध प्रतियोगिता का विषय "जनसंचार के माध्यम और हिंदी" एवं भाषण प्रतियोगिता का विषय "हिंदी भाषा की विकास यात्रा" रखा गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा स्वरचित रचनाएँ एवं काव्य पाठ भी प्रस्तुत किए गए। 

प्रो. अरुण शुक्ल ने हिंदी की वैश्विक पहचान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंदी की सरलता और सहजता युवाओं के बीच इसकी लोकप्रियता को बढ़ा रही है। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति की संवाहिका बताया और कहा कि हिंदी आज विश्व की प्रमुख भाषाओं में से एक है। 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए.सी. तिवारी, प्रो. अरुण शुक्ल और डॉ. तृप्ति उकास ने प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में रोशनी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भाषण प्रतियोगिता में अरुण कुमार प्रथम रहे। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भूपेंद्र प्रथम स्थान पर रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के 45 विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ. तृप्ति उकास, डॉ. महेंद्र कुशवाहा, डॉ. तरूणेंद्र साकेत, डॉ. सुनीता सिंह, और डॉ. शैलेन्द्र भवदिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Post a Comment

Previous Post Next Post