दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को CM पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बड़ा ऐलान किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और आतिशी भी मौजूद थे।
केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और तब तक इस पद पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता यह तय नहीं कर देती कि वह ईमानदार हैं। उन्होंने जनता से सवाल करते हुए कहा, "आप मुझे ईमानदार मानते हो या गुनहगार?"
इसके साथ ही केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि वे चुनाव तक मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। मनीष सिसोदिया भी उनके साथ पद छोड़ेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच इस घोषणा से राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है।