Jabalpur News: आत्महत्या नहीं है समस्या का हल, आनंद विभाग ने मनाया आत्महत्या निषेध दिवस

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नहीं है, इस संदेश को प्रसारित करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय आत्महत्या निषेध दिवस का आयोजन ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी में किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर नाथूराम गोंड और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जेएटीसीसी, सहायक नोडल अधिकारी आनंद विभाग के निर्देशन में हुआ।

कार्यक्रम में आनंद विभाग से दीप्ति ठाकुर, प्रतिभा दुबे, वंदना वर्मा और अंकित कुबेर ने भाग लिया, जबकि ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी की प्राचार्य ज्योति साहू और संरक्षक डॉ. मुकेश साहू भी उपस्थित थे। महाकौशल यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर और मनोवैज्ञानिक डॉ. नलिनी अवस्थी ने विद्यार्थियों को बताया कि जीवन की मुश्किल परिस्थितियों में मन को शांत रखना आवश्यक है ताकि सही निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अपेक्षित परिणाम न मिलने पर निराश न हों, बल्कि आगे बढ़ने का प्रयास करें। 

आनंदम सहयोगी दीप्ति ठाकुर ने सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलाया कि वे अपनी समस्याओं को अपने परिवार, दोस्तों या शिक्षकों के साथ साझा करेंगे और अवसाद का शिकार नहीं होंगे। प्रतिभा दुबे ने किशोरावस्था में हार्मोनल बदलावों के कारण आने वाले तनाव के बारे में बताया और समाधान के लिए एक ड्रॉपबॉक्स स्थापित करने का सुझाव दिया, ताकि विद्यार्थी अपनी समस्याओं को गुमनाम रूप से साझा कर सकें और उनका सामूहिक समाधान निकाला जा सके। 

इस अवसर पर मंजू राय, रशिका खंडेलवाल, अपर्णा बोध और पवन श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकेडमी की प्राचार्य ज्योति साहू ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post