दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अभियंता दिवस के उपलक्ष्य में भारत रत्न मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह कार्यक्रम म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में परांताध्यक्ष आर. पी. शर्मा, अधीक्षण यंत्री श्री श्रीवास्तव, और महाकौशल समिति के अध्यक्ष के.के. चडार की उपस्थिति रही। संगठन के सभी सदस्यों ने इस अवसर पर भारत के महान इंजीनियर सर विश्वेश्वरैया के योगदान को याद किया और उनकी प्रेरणादायक जीवन यात्रा का उल्लेख किया।
सभी उपस्थित जनों ने इंजीनियरिंग क्षेत्र में किए गए सर विश्वेश्वरैया के कार्यों की सराहना की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
Tags
jabalpur