दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने की घोषणा पर मप्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। राकेश सिंह ने केजरीवाल के इस्तीफे के बयान को एक "नाटक" करार दिया और आरोप लगाया कि वे सहानुभूति बटोरने का प्रयास कर रहे हैं।
राकेश सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जनता के बीच में अपनी नकारात्मक छवि को समझ चुके हैं और इसी कारण वे इस्तीफे की घोषणा कर रहे हैं। शराब घोटाले में फंसने और जेल में 177 दिन बिताने के बाद भी उन्होंने पहले इस्तीफा नहीं दिया, जबकि अब वे इसे एक सुनियोजित योजना के तहत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "केजरीवाल जब चाहें, जनता के सामने रो-गाकर सहानुभूति बटोरने का प्रयास करते हैं, लेकिन उनके सारे फैसले उन्होंने खुद ही लिए हैं, चाहे वह शराब घोटाले से संबंधित हों या अन्य मामले। यह नाटक जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास है।"
केजरीवाल ने हाल ही में ऐलान किया कि वे दो दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर अब जनता की अदालत में उनका फैसला होगा।