दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अधारताल थानांतर्गत पावर हाउस पुनीत नगर के पास रविवार सुबह एक बछड़े की सांप के डसने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 10 बजे की है, जब बछड़ा इलाके में घूम रहा था। अचानक वह तड़पने लगा, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।
स्थानीय लोगों ने पास जाकर देखा तो एक सांप सड़क के दूसरी ओर भागता हुआ दिखाई दिया। लोगों ने अंदाजा लगाया कि सांप ने बछड़े को डस लिया है, जिसके चलते उसकी तड़पकर मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Tags
jabalpur