दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के कटनी छोर पर रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उपस्थित लोगों ने तुरंत इसकी सूचना उप स्टेशन प्रबंधक को दी, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल को मामले की जानकारी दी गई।
रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर प्रारंभिक जांच शुरू की और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल गहन जांच में जुटा है और मृतक के परिजनों की तलाश की जा रही है।
Tags
jabalpur