दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार, 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से रिहा हुए। वे 177 दिन बाद जेल से बाहर निकले। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े CBI केस में केजरीवाल को जमानत दी थी। अदालत ने जमानत के लिए वही शर्तें लगाई हैं, जो उन्हें पहले ED केस में दी गई जमानत के दौरान लगाई गई थीं।
केजरीवाल पर ED और CBI द्वारा शराब नीति मामले में जांच की जा रही थी। उन्हें 21 मार्च को ED ने गिरफ्तार किया था, जबकि 26 जून को CBI ने उन्हें हिरासत में लिया। AAP ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सत्य की जीत बताया है।