दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं का असर दिखाई दे रहा है। कुल 91 बागियों ने निर्दलीय या अन्य दलों से नामांकन भरे हैं। फतेहाबाद से निर्दलीय प्रत्याशी और भाजपा नेता गोबिंद कांडा का नामांकन रद्द हो गया है क्योंकि उन्होंने स्वयं उपस्थित होकर नामांकन दाखिल नहीं किया था। इसके अलावा, 8 अन्य प्रत्याशियों के भी नामांकन खारिज किए गए हैं, जिनमें अधिकतर कवरिंग कैंडिडेट हैं।
इस बार 1700 से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। कांग्रेस में 31 सीटों पर 44 नेता बगावत कर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि भाजपा में 34 सीटों पर 47 नेता निर्दलीय या अन्य दलों से उतरे हैं। चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के वरिष्ठ नेता बागियों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं।
उधर, निर्दलीय प्रत्याशी दिलबाग संडील को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उन्होंने एसपी को शिकायत दी है। वहीं, कांग्रेस और भाजपा के बागियों के चुनाव मैदान में उतरने से दोनों पार्टियों के लिए चुनावी चुनौती और बढ़ गई है।