Jabalpur News: फर्जी वसीयत से करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में आरोपी तहसीलदार की पुलिस ने ली रिमांड

Jabalpur News: फर्जी वसीयत से करोड़ों की जमीन हड़पने के मामले में आरोपी तहसीलदार की पुलिस ने ली रिमांड
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। फर्जी वसीयत के जरिए करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने के मामले में तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही, पटवारी जागेंद्र पिपरे और सहायक ग्रेड-3 अजय चौबे को कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना द्वारा निलंबित कर दिया गया है। तहसीलदार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया है। 

शिकायतकर्ता शिवचरण पांडे की शिकायत पर जांच के दौरान पाया गया कि तहसीलदार, पटवारी और बाबू ने कम्प्यूटर ऑपरेटर दीपा दुबे के साथ मिलकर फर्जी वसीयत बनाकर जमीन हड़प ली थी। तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने दो दिन की रिमांड ली है। 

इस मामले में 6 आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। मामले में तहसीलदार, पटवारी, बाबू और जमीन खरीदने वाले दो लोगों समेत कुल 7 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post