MP News: सिरफिरे प्रेमी ने गर्लफ्रेंड की स्कूटी जलाने के चक्कर में पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। सिटी सेंटर स्थित राजकमल अपार्टमेंट में पांच दिन पहले एक सनकी प्रेमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने के लिए अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे ब्लॉक कर दिया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया। 

घटना 7 और 8 सितंबर की दरमियानी रात की है, जब अपार्टमेंट की पार्किंग में 6-7 गाड़ियां आग की चपेट में आकर जल गईं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि वह सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड की स्कूटी जलाना चाहता था, पर आग फैलने से कई और गाड़ियां भी चपेट में आ गईं। 

आरोपी ने बताया कि वह नशे की हालत में था और खुद भी जलते-जलते बचा। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post