दैनिक सांध्य बन्धु मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में स्थित जेल रोड की मस्जिद की दो अवैध मंजिल गिराने का आदेश दिया गया है। नगर निगम आयुक्त एचएस राणा की कोर्ट ने शुक्रवार को मस्जिद की दो अवैध रूप से बनाई गई मंजिलों को 30 दिन के भीतर ध्वस्त करने का फैसला सुनाया। यह मस्जिद करीब 30 साल पुरानी है, लेकिन इसकी दो मंजिलें बिना अनुमति के बनाई गई थीं।
फैसले के दौरान हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिस पर पुलिस ने मस्जिद के आसपास सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग की और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इसी तरह शिमला के संजौली में स्थित पांच मंजिला मस्जिद की तीन मंजिलों को भी अवैध करार दिया गया है, जिसके खिलाफ वहां भी पिछले 15 दिनों से प्रदर्शन जारी है।
Tags
national