MP News: मध्य प्रदेश में जबरन BJP सदस्यता दिलाने की कोशिश, युवक से मारपीट

दैनिक सांध्य बन्धु छतरपुर। मध्य प्रदेश में बीजेपी का सदस्यता अभियान विवादों में घिर गया है। पार्टी के कार्यकर्ता अब जबरन लोगों को सदस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में छतरपुर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जहां एक युवक को पार्टी की सदस्यता लेने से इनकार करने पर मारपीट का शिकार होना पड़ा।

युवक को जबरन सदस्य बनाने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के अजनर निवासी मानवेंद्र सिंह यादव, जो NHAI में ड्राइवर के रूप में पदस्थ हैं, छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र स्थित एक टोल प्लाजा के पास खड़े थे। तभी चार अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उसे जबरन बीजेपी की सदस्यता लेने के लिए मजबूर करने लगे। जब मानवेंद्र ने सदस्यता लेने से मना किया, तो उन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके साथ मारपीट की।

सदस्यता अभियान के लिए संदेश भी भेजे जा रहे

मध्य प्रदेश में बीजेपी को डेढ़ करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है। इसे पूरा करने के लिए पार्टी हरसंभव कोशिश कर रही है। चुनाव के दौरान लाड़ली बहना योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं को भी अब सदस्यता के लिए मैसेज भेजे जा रहे हैं। हालांकि, महिलाओं के मामले में फिलहाल पार्टी किसी प्रकार की जबरदस्ती नहीं कर रही है।

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की

मानवेंद्र सिंह ने इस घटना की शिकायत बमीठा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115, और 351 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post