Jabalpur News: ऑटो चालक की बीच सड़क पर पिटाई, चक्कर आने से हुई टक्कर, कार सवारों की तलाश जारी ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बुधवार की शाम एक तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी और फिर कार सवार युवकों ने ऑटो चालक की सरेराह पिटाई कर दी। ऑटो चालक बार-बार माफी मांगता रहा, लेकिन कार सवार उसे सभी के सामने पीटते रहे। घटना लगभग 10 मिनट तक चली और इसके बाद कार सवार मौके से फरार हो गए।

कांग्रेस नेता पहुंचे थाने

पीड़ित ऑटो चालक ने शिकायत दर्ज कराने के लिए लार्डगंज थाने का रुख किया, लेकिन पुलिस ने उसकी बात सुनने की बजाय उसे डांटकर भगा दिया। कांग्रेस के नेताओं को घटना की जानकारी मिलते ही वे पीड़ित ऑटो चालक के साथ थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

चक्कर आने से हुई टक्कर : ऑटो चालक

ऑटो चालक शिव कुमार मिश्रा ने बताया कि वह जानबूझकर गलती नहीं की, अचानक चक्कर आने से उनकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया और ऑटो कार से टकरा गया। घटना के बाद भी कार सवार युवकों ने उनकी जमकर पिटाई की। कांग्रेस ने मांग की है कि कार चालकों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

भरपाई करने को तैयार था ऑटो चालक

शिव कुमार का कहना है कि वह बार-बार कह रहे थे कि जो भी नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई करने के लिए तैयार हैं। फिर भी कार सवार उन्हें मारते रहे। उन्होंने बताया कि उनके ब्रेन का इलाज चल रहा है और इस घटना के बाद वह बुरी तरह सहम गए हैं। पुलिस ने उन्हें लार्डगंज थाने जाने को कहा था, क्योंकि घटना वहां की थी।

‘अगर गलती थी, तो कोर्ट में तय होता’ : कांग्रेस

कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कुछ युवक एक बुजुर्ग को सरेराह पीटते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऑटो चालक की गलती थी, तो उसे कानून के तहत थाने ले जाया जाता और कोर्ट में मामला तय होता, लेकिन कानून हाथ में लेकर इस तरह पिटाई करना गलत है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों की तलाश जारी

लार्डगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी हरि किशन आठनेर ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे। बीच सड़क पर बुजुर्ग के साथ मारपीट करना कानून के खिलाफ है।


Post a Comment

Previous Post Next Post