Jabalpur News: मुंबई रवाना होने से पहले गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच में निकला सांप, घबराए यात्रियों ने बदला कोच

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर।
जबलपुर से मुंबई जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में उस समय हड़कंप मच गया जब ट्रेन के कोच नंबर G-3 में सांप दिखाई दिया। घटना के दौरान एक यात्री ने बर्थ नंबर 23 पर सांप देखा, जिससे घबराकर वह अपने परिवार को लेकर दूसरी बर्थ पर भाग गया। उसने अन्य यात्रियों को भी सांप की जानकारी दी, जिससे कोच में अफरातफरी फैल गई और यात्री दूसरे कोचों में चले गए।

रेलवे अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी गई, लेकिन जांच के बावजूद सांप को ढूंढा नहीं जा सका। घटना के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्टेशन पर यात्रियों ने हंगामा किया, जिसके बाद अधिकारियों ने कोच को अलग कर दिया और एक नया कोच जोड़ा गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post