Jabalpur News: कॉलेज छात्रों को नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से भाजपा सदस्यता प्रदान की गई

Jabalpur News: कॉलेज छात्रों को नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से भाजपा सदस्यता प्रदान की गई
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भाजपा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, पीएमश्री महाकौशल महाविद्यालय और शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, गोकलपुर में भाजपा सदस्यता महापर्व का आयोजन किया गया। विधायक अशोक रोहाणी ने छात्रों को नरेंद्र मोदी एप के माध्यम से प्राथमिक सदस्यता प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन भारतीय जनता पार्टी के संकल्प और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिशा में देश को आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। 

कार्यक्रम में प्रमुख भाजपा नेता माइकल प्रदीप कपूर, दामोदर सोनी, आशीष राव, डॉ. जय रोहाणी, पुष्पराज सिंह सेंगर समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों को केंद्र और राज्य सरकारों से जोड़कर भाजपा की सदस्यता प्रदान करना था।

Post a Comment

Previous Post Next Post