Jabalpur News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम मोदी का 114वां 'मन की बात' एपिसोड

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी जबलपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय जनसंवाद कार्यक्रम 'मन की बात' का 114वां एपिसोड महानगर के सभी 956 बूथों पर सुना। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनसमुदाय के बीच जाकर पीएम मोदी द्वारा उठाए गए विषयों का अनुसरण करने की अपील की।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में 'मेड इन इंडिया' के महत्व पर जोर देते हुए भावुकता व्यक्त की कि 3 अक्टूबर को 'मन की बात' के 10 साल पूरे होंगे, जो नवरात्रि के पहले दिन के साथ मेल खाएगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि त्योहारों के दौरान 'मेड इन इंडिया' उत्पादों को प्राथमिकता दी जाए।

जबलपुर लोकसभा के सांसद माननीय आशीष दुबे ने रानी दुर्गावती मंडल के शक्ति केंद्र 1 में बूथ क्र. 38 के संयोजक संतोष छुट्टन झरिया के निवास पर इस कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा की गई नल से जल योजना पर चर्चा की, जिसमें 9 करोड़ से अधिक घरों तक पानी पहुंचाने की योजना का जिक्र किया गया।

भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू और अन्य प्रमुख नेताओं जैसे पूर्व सांसद आर.एन. सिंह, पूर्व महापौर सुशीला सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में 'मन की बात' का श्रवण किया।

इस कार्यक्रम ने भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता के बीच उत्साह का माहौल पैदा किया, जिसमें एकता, सेवा, और देशप्रेम की भावना जागृत करने की प्रेरणा दी गई। 

Post a Comment

Previous Post Next Post