MP News: मंदिर में चोरी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु नीमच। शहर के पास स्थित भरभड़िया गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव के प्राचीन श्री नागराज मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने भगवान की चांदी की छतरियां, नागदेव की प्रतिमा और दानपात्र में रखी लाखों की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना को एक सप्ताह से अधिक हो चुका है, लेकिन पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने नीमच केंट थाने पर ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कुछ समय से लगातार चोरियां हो रही हैं, जिससे गांव के लोग डरे हुए हैं। चोरों के पास धारदार हथियार हैं और वे कभी भी कोई गंभीर वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन चोरों को गिरफ्तार कर मंदिर चोरी की घटना का खुलासा करे, ताकि गांव में भयमुक्त माहौल बन सके।

चोरों ने नागराज मंदिर से चांदी के छतर और नागदेव की करीब 4 किलो वजनी प्रतिमा चुरा ली। इसके साथ ही दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी भी ले गए। इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश करेंगे और ग्रामीणों को न्याय दिलाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post