MP News: अतिथि शिक्षकों ने शिवराज का काफिला रोका, "आपसे ही आस है मामाजी!" – अतिथि शिक्षकों की गुहार

दैनिक सांध्य बन्धु सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले को अतिथि शिक्षकों ने रोका और उन्हें नियमितीकरण का पुराना वादा याद दिलाया। अतिथि शिक्षकों ने शिवराज से कहा कि अब उनकी आखिरी उम्मीद वही हैं। इस पर शिवराज ने आश्वासन दिया कि वह अपनी पूरी ताकत से इस मुद्दे को हल करने की कोशिश करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान, जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा कर चुके थे, ने शिक्षकों को आश्वासन देते हुए कहा, "मैं अपनी घोषणा पूरी करने के लिए पूरी ताकत लगाऊंगा।" 70,000 से अधिक अतिथि शिक्षक नियमित किए जाने की मांग को लेकर आंदोलित हैं। इससे पहले वे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात कर चुके हैं।

शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह के बयान, जिसमें उन्होंने अतिथि शिक्षकों की स्थिति पर टिप्पणी की थी, को लेकर भी नाराजगी है। मंत्री ने कहा था, "अतिथि शिक्षक मेहमान हैं, वे घर पर कब्जा नहीं कर सकते।" इस बयान ने अतिथि शिक्षकों की पीड़ा और संघर्ष को और बढ़ा दिया है।

10 सितंबर को 8,000 से अधिक अतिथि शिक्षकों ने भोपाल में प्रदर्शन किया था। वे नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। हालांकि, सरकारी विभाग DPI ने स्पष्ट कर दिया है कि बिना परीक्षा के नियमितीकरण संभव नहीं है।

Post a Comment

Previous Post Next Post