दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रांझी खमरिया ने केंद्र रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह, और महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद कुशवाहा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि 15 सितंबर 2024 को रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक बयान देते हुए उन्हें 'देश का नंबर वन आतंकवादी' कहा और उनके खिलाफ इनाम घोषित करने की बात कही।
इसके अलावा, 16 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को आतंकवादी बताया और महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड ने उनकी जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
इन बयानों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने इन नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस मौके पर संगठन मंत्री आशुतोष वत्स, जग्गू विश्वकर्मा, अनिल शर्मा, रामदास यादव समेत अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur