दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ मंगलवार को भोपाल के टीटी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। इन नेताओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप है। कांग्रेस नेताओं ने तीनों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, विजयलक्ष्मी साधौ, मुकेश नायक और अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने इस दौरान थाने में पहुंचकर विरोध जताया। थाना प्रभारी चंद्रशेखर पांडे ने 14 दिन में जांच कर FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जीतू पटवारी ने चेतावनी दी कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई, तो वे धरने पर बैठेंगे।
पटवारी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर हो रहा है। राहुल गांधी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए 4,000 किलोमीटर की यात्रा की, लेकिन भाजपा नेता उनके खिलाफ लगातार भड़काऊ बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पिता और दादी ने देश के लिए शहादत दी है और उनके खिलाफ इस तरह की भाषा का प्रयोग असहनीय है।
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हाल ही में राहुल गांधी को 'देश का नंबर वन आतंकवादी' बताया था और आरोप लगाया था कि राहुल गांधी सिख समुदाय को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह ने भी इंदौर में बयान दिया कि राहुल गांधी 'देश के नंबर वन आतंकवादी' हैं और उन्हें भारत से कोई लगाव नहीं है। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी।
कांग्रेस ने इन तीनों नेताओं के बयान को साम्प्रदायिक सद्भावना के लिए खतरा बताया है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।