दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी के बाद हॉस्टलर्स और डे स्कॉलर छात्रों के बीच विवाद हो गया, जो मारपीट और पथराव तक पहुंच गया। अधारताल तालाब के रास्ते में गणेश विसर्जन के दौरान यह झड़प हुई, जब दोनों समूह अलग-अलग जा रहे थे।
छेड़खानी की घटना के बाद छात्रों ने जमकर पत्थरबाजी और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया, जिससे कुछ छात्रों को चोटें भी आईं। घटना के बाद नाराज डे स्कॉलर छात्रों ने अधारताल थाने का घेराव किया और हॉस्टलर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया। करीब एक घंटे तक छात्र थाने के बाहर नारेबाजी करते रहे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना समाप्त हुआ। अधारताल थाना पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है, ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।