Jabalpur News: दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ओमती और गढ़ा थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक युवक और एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुट गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ओमती थानाक्षेत्र में जम्मू निवासी 32 वर्षीय फैजान अहमद नजर नामक युवक का शव एक होटल के कमरे में मिला। वह महाकौशल कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए जबलपुर आया था और करमचंद चौक स्थित एक होटल में ठहरा हुआ था। दो दिनों तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, जिसके बाद होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवक मृत पाया गया। युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत किसी बीमारी के कारण हुई हो सकती है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

गढ़ा थानाक्षेत्र में कमल गुप्ता अस्पताल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मरचुरी में रखवा दिया है और महिला की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी उस महिला को इलाके में नहीं देखा था।

पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों की गहन जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post