Jabalpur News: वर्चस्व को लेकर दो गुटों खूनी संघर्ष, जमकर चली तलवार-चाकू, दो बदमाश घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गढ़ा क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर दो बदमाशों के गुटों में जबरदस्त झड़प हो गई, जिसमें दो बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। 

राहुल काला, जो गढ़ा, तिलवारा, मदन महल और गोरखपुर का शातिर बदमाश है, हाल ही में जेल से बाहर आया था और अपने पुराने वर्चस्व को स्थापित करने की कोशिश कर रहा था। बुधवार की रात को जब वह अपने साथियों के साथ गढ़ा इलाके में घूम रहा था, तभी उसकी मुलाकात मूंगी की गैंग से हो गई, जिससे पुराना विवाद था। दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई, जिसमें तलवार और चाकू का जमकर इस्तेमाल हुआ।

राहुल काला और उसका साथी विकास इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। राहुल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

राहुल काला के भाई के अनुसार, मूंगी के साथ उनका तीन साल पुराना विवाद चल रहा है, और कई बार दोनों गुटों के बीच मारपीट हो चुकी है। इस बार भी बदला लेने के मकसद से मूंगी अपने साथी विशाल और मोना के साथ तलवार और डंडे लेकर आया था और हमला कर दिया। 

गढ़ा थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि राहुल और मूंगी दोनों आदतन अपराधी हैं और उनके खिलाफ पहले से दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मोना और मूंगी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि विशाल की तलाश जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post