Astrology: आज का राशिफल

मेष राशि:

आज का दिन आपके लिए सुखमय रहने वाला है। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके भौतिक सुख-साधनों में वृद्धि होगी। नौकरी में आपकी कोई गलती अधिकारियों के सामने आ सकती है। 

वृष राशिः 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन मिलता दिख रहा है। आपको किसी काम को लेकर जीवनसाथी से बातचीत करनी होगी। यदि आपको कोई समस्या चल रही थी, तो उससे छुटकारा मिलेगा।

मिथुन राशि : 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहने वाला है। आप अपने घरेलू जिम्मेदारियों में फंसे रहने के कारण अपने बिजनेस पर ध्यान थोड़ा कम देंगे।

कर्क राशि: 

कर्क राशि के जातक भविष्य के लिए कोई योजना बना सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र लंबे समय बाद आपसे मिलने आ सकता है। आपको कोई काम को लेकर यदि समस्या चल रही थी, तो आप उसे दूर करने की कोशिश करेंगे। 

सिंह राशि: 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने माता-पिता से मन की किसी इच्छा को लेकर बातचीत करनी होगी। जीवनसाथी आपके लिए कोई उपहार लेकर आ सकते हैं। 

कन्या राशि: 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। परिवार में खुशियां रहेगी, क्योंकि आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आप अपने बिजनेस में कोई बदलाव करेंगे और आपको अपने घर के रिनोवेशन पर भी अच्छा धन खर्च करेंगे। 

तुला राशिः

आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आपको यदि कोई टेंशन लंबे समय से चल रही थी, तो वह दूर होगी। आप अपनी पारिवारिक समस्याओं को मिल बैठकर दूर करने की कोशिश करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। 

वृश्चिक राशिः 

आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपका धन यदि कहीं फंसा हुआ था, तो उसके भी आपको मिलने की संभावना है, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचें। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। 

धनु राशिः 

आज का दिन आपके लिए किसी जोखिम भरे काम को करने से बचने के लिए रहेगा। आप अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के प्रयासों में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई में ढील देने से बचना होगा। 

मकर राशिः 

आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी संतान के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं, जहां आपको उनके मन में चल रही उलझनों को जानने की कोशिश करनी होगी। 

कुंभ राशिः

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको किसी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। 

मीन राशिः 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post