MP News: उफनते नाले में बहे किशोर का मिला शव, एनडीआरएफ और पुलिस ने 24 घंटे बाद किया बरामद

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। आरोन-पाटई में बुधवार को उफनते नाले में बहे 11 वर्षीय किशोर मनीष का शव गुरुवार को एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने खोज निकाला। शव नाले से करीब 500 मीटर दूर एक स्टॉप डैम के पास मिला।

ग्वालियर और आस-पास के इलाकों में मंगलवार रात से तेज बारिश हो रही थी, जिसके कारण पाटई गांव का नाला उफान पर था। बुधवार दोपहर को किशोर मनीष अपने दोस्तों के साथ नाले को देखने गया। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नाले में बह गया। मनीष के गिरने के बाद उसके दोस्तों और ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।

एनडीआरएफ और पुलिस की टीम ने किशोर की तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन तेज बारिश और शाम होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। गुरुवार को पुनः सर्चिंग की गई और किशोर का शव स्टॉप डैम के पास से बरामद किया गया।

आरोन थाना प्रभारी अतुल सिंह के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post