दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। राइट टाउन निवासी आकाशकांत दुबे ने रसल चौक स्थित एक रेस्टोरेंट से चना पुलाव मंगवाया, लेकिन उसे चिकन पुलाव मिला। इस पर आकाशकांत ने ओमती थाना पुलिस और फूड विभाग से शिकायत की है और जांच की मांग की है।
आकाशकांत ने अपने साथी शुभम को 30 रुपये देकर रेस्टोरेंट से चना पुलाव लाने को कहा। जब शुभम पुलाव लेकर आया, तो आकाशकांत ने देखा कि इसमें चिकन के टुकड़े हैं। यह देखकर आकाशकांत ने चेक करवाया और पुष्टि की कि इसमें चिकन है। इसके बाद उसने ओमती थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
आकाशकांत ने पुलिस और फूड विभाग को लिखित में आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। पुलिस ने कहा कि यह मामला फूड विभाग और उपभोक्ता फोरम से संबंधित है, इसलिए वहां संपर्क किया जाए। फूड सेफ्टी ऑफिसर माधुरी मिश्रा ने पुष्टि की कि चना पुलाव में अगर नॉनवेज मिला है तो उसकी लैब से जांच करवाई जाएगी।
रेस्टोरेंट संचालक मोहम्मद आयूब ने दावा किया कि उनका होटल पूरी तरह शाकाहारी है और वे नॉनवेज भोजन नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन चाहे तो जांच कर सकते हैं। फिलहाल, फूड विभाग ने चना पुलाव का सैंपल लैब में जांच के लिए भेजा है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।