MP News: 25 इलाकों में कल बिजली कटौती

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। राजधानी भोपाल के 25 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को 1.30 से 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। इसके मद्देनजर, नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपने जरूरी काम पहले से निपटा लें, ताकि कोई असुविधा न हो।

शुक्रवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी, उनमें ईदगाह हिल्स, ललिता नगर, मक्सी, रापड़िया, बर्रई, आकृति ईको सिटी और जज कॉलोनी शामिल हैं।

बिजली कटौती का समय:

- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक: लव-कुश अपॉर्टमेंट, जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, कटियार मार्केट, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, राजहर्ष कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।

- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: बर्रई, कस्तूरी विहार, बागली, पॉम विष्ठा कॉलोनी, मक्सी, रापड़िया, आकृति ईको सिटी और आसपास।

- सुबह 11 से दोपहर 12.30 बजे तक: क्रिस्टल, आस्था विहार, सौम्या पार्क लैंड, रीगल टॉउन और आसपास के इलाके।

Post a Comment

Previous Post Next Post