दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के वाग्देवी भवन में गुरुवार सुबह गणपति जी की आरती को लेकर दो छात्र गुटों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इस विवाद के चलते दोनों पक्षों के बीच लाठी-चाकू चले, जिससे तीन छात्र घायल हो गए।
वाग्देवी भवन में कॉमर्स विभाग के छात्रों ने गणपति जी की स्थापना की थी। गणपति की सुबह की आरती को लेकर कृषि विभाग के छात्रों ने भी वहां पहुंचकर आरती करने की कोशिश की। वाणिज्य विभाग के छात्रों ने उन्हें यह समझाने की कोशिश की कि आरती केवल उनके विभाग में ही होनी चाहिए। इस पर दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।
घायल छात्र:
- केपी बना और ऋषि बड़गोली को सिर में चोट आई।
- स्वयं त्रिपाठी को जांघ में नुकीली चीज से चोट लगी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक छात्र वहां से चले गए थे। दोनों गुटों के छात्र माधवनगर थाने पहुंचे, जहां सीएसपी दीपिका शिंदे ने उन्हें शांति बनाए रखने की हिदायत दी। विश्वविद्यालय प्रशासन भी थाने पर शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया में है।
बताया गया कि पिछले दो दिनों से वाणिज्य और कृषि विभाग के छात्रों के बीच गणपति की आरती को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को कृषि विभाग के छात्रों ने ढोल धमाके के साथ वाग्देवी भवन में आरती करने का प्रयास किया, जिसे वाणिज्य विभाग के छात्रों ने रोकने की कोशिश की। इससे विवाद की स्थिति और भी गहरी हो गई।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने थाने पर आवेदन देने का निर्णय लिया है और छात्र संगठनों के बीच समझौते की कोशिश की जा रही है। इस घटना के बाद परिसर में शांति बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।