दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। दो भाइयों के बीच हुए पारिवारिक विवाद में चली गोली से सड़क पर गुजर रहा एक छात्र घायल हो गया। गोली छात्र की कोहनी से टकराकर कमर में जा धंसी। घायल छात्र को आनन-फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
यह घटना चौहान प्याऊ पर रविवार रात को हुई, जहां नंदू चौहान का अपने भाई भानू से प्रॉपर्टी के बंटवारे को लेकर झगड़ा चल रहा था। इसी दौरान नंदू ने फायर कर दिया। गोली 17 वर्षीय रोहित पचौरी, जो डबरा का निवासी है और थाटीपुर में किराए पर रहकर 12वीं की पढ़ाई कर रहा है, को हाथ की कोहनी में लगते हुए पेट के पास कमर में जा धंसी।
गोली लगते ही छात्र रोहित पचौरी वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों और आरोपी के परिजनों ने उसे तत्काल फूलबाग स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की गई। फिलहाल पुलिस आरोपी नंदू चौहान की तलाश कर रही है।
थाटीपुर थाना पुलिस का कहना है कि दो भाइयों के झगड़े में गोली चलने से सड़क से गुजर रहे छात्र को लगी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। घायल छात्र के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। फिलहाल छात्र की हालत खतरे से बाहर है।