हरियाणा चुनाव: पूर्व सांसद संजय भाटिया का चुनाव लड़ने से इनकार

दैनिक सांध्य बन्धु पानीपत। हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। करनाल लोकसभा के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने चुनाव न लड़ने की घोषणा कर सियासत में नया मोड़ ला दिया है। संजय भाटिया ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी विप्लब देव को फोन कर अपनी मंशा जाहिर की कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाएंगे।

इस बयान के बाद मौजूदा विधायक प्रमोद विज की टिकट की दावेदारी और मजबूत होती नजर आ रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी विप्लब देव ने इसे त्याग का उदाहरण बताया है और कहा कि कांग्रेस में ऐसा कोई नेता नहीं है जो पार्टी की ओर से टिकट मिलने के बावजूद चुनाव लड़ने से इनकार कर दे। 

बड़े नेताओं के चुनाव न लड़ने पर सवाल

भाजपा के दो बड़े नेताओं — प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और पूर्व सांसद संजय भाटिया — के चुनाव लड़ने से मना करने पर राजनीतिक विश्लेषकों ने कई सवाल उठाए हैं। इसे पार्टी की कमजोर स्थिति का संकेत माना जा रहा है। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि नेताओं का चुनाव से दूरी बनाना कार्यकर्ताओं के लिए गलत संदेश भेज सकता है। साथ ही मुख्यमंत्री की सीट बदलने की चर्चाएं भी यह संकेत दे रही हैं कि भाजपा हरियाणा में चुनौतियों का सामना कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post