News Update: खाई में गिरी बस, 4 यात्रियों की मौत, 40 से अधिक घायल

दैनिक सांध्य बन्धु अमरावतीमहाराष्ट्र के मेडघाट पर एक गंभीर बस हादसा हुआ जिसमें 4 यात्रियों की मौत हो गई और 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। यह यात्री बस अमरावती से मध्यप्रदेश के खंडवा जा रही थी। हादसा चिकलधारा और धारणी के बीच मेडघाट पर एक पुल पर हुआ। घायल यात्रियों को बस के कांच तोड़कर बाहर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद अमरावती भेजा गया। बस चावला एजेंसी की थी और रोज खंडवा-अमरावती के बीच चलती थी। हादसा सुबह 10:30 बजे हुआ जबकि बस को दोपहर 2 बजे खंडवा पहुंचना था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post