Jabalpur News: नवरात्रि में गरबा आयोजनों को लेकर बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नवरात्रि के दौरान होने वाले गरबा आयोजनों को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के सभी थानों में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि गरबा आयोजनों में पहचान पत्र अनिवार्य रूप से चेक किए जाएं और अवांछनीय तत्वों को किसी भी हालत में प्रवेश न दिया जाए। 

इसके साथ ही गरबा में बजने वाले गानों को लेकर भी सख्त रुख अपनाते हुए कहा गया है कि केवल भक्ति संगीत ही बजाया जाए और फूहड़ गानों पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। 

बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि अगर इन मांगों का पालन नहीं हुआ, तो कार्यकर्ता स्वयं गरबा स्थलों पर जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर रघुराज यादव, राजेश साहू, सचिन सिंह राजपूत, राजेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post