दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कल घमापुर थाना क्षेत्र के झामनदास चौक में रहने वाले राहुल चौधरी ने अपनी प्रेमिका के सामने जनमरा पुल से नर्मदा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। शाम 5 बजे उसका शव नर्मदा नदी में उतराता मिला, जिसके बाद बरगी थाने की पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
परिजनों द्वारा थाने का घेराव, हत्या की आशंका
राहुल के परिजनों ने आज घमापुर थाने का घेराव करते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की। उनका आरोप है कि लड़की और उसके परिवार ने राहुल की हत्या की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि लड़की ने राहुल को बचाने की कोशिश नहीं की और न ही पुलिस को सूचित किया।
ब्लैकमेल और धमकियों का आरोप
राहुल के परिवार ने बताया कि लड़की ने राहुल को ब्लैकमेल किया और बलात्कार के झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर उससे ₹3 लाख की मांग की थी। लड़की लगातार और पैसे की मांग कर रही थी। परिजनों का कहना है कि राहुल के हाथ में रुमाल बंधा था, जो असामान्य था, और उन्हें शक है कि राहुल के हाथ-पैर बांधकर उसे नर्मदा नदी में फेंका गया।
लड़की की भूमिका पर शक
पुलिस के अनुसार लड़की कल से घर से गायब है, जिससे उन पर और अधिक संदेह हो रहा है। पुलिस ने जीरो में केस दर्ज कर लड़की की भूमिका की जांच शुरू कर दी है और केस डायरी बरगी थाने को भेज दी है।