दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र में लगातार बारिश के चलते मुख्यमंत्री मोहन यादव का रीवा जिले के त्योंथर में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का दौरा निरस्त करना पड़ा। मुख्यमंत्री जबलपुर तक तो पहुंच गए थे, लेकिन भारी बारिश के कारण वे रीवा नहीं जा सके। उन्होंने डुमना एयरपोर्ट से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभा को संबोधित किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।मुख्यमंत्री का दोपहर 2 बजे जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर ट्रांजिट विजिट का कार्यक्रम था, जिसके बाद उन्हें कार द्वारा रीवा जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से यह यात्रा रद्द कर दी गई और मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, विधायक अभिलाष पांडे, पूर्व महापौर प्रभात साहू, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी आदित्य प्रताप सिंह और कमिश्नर प्रीति यादव भी उपस्थित थे।
Tags
jabalpur