Jabalpur News: निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर  दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। 

कलेक्टर सक्सेना ने अनुविभागीय अधिकारी पाटन को विधानसभा क्षेत्र पाटन, अनुविभागीय अधिकारी शहपुरा को विधानसभा क्षेत्र बरगी, अनुविभागीय अधिकारी अधारताल को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, डिप्टी कलेक्टर जबलपुर को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर, अनुविभागीय अधिकारी रांझी को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट, अनुविभागीय अधिकारी गोरखपुर को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम, अनुविभागीय अधिकारी जबलपुर ग्रामीण को विधानसभा क्षेत्र पनागर तथा अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा को विधानसभा क्षेत्र सिहोरा का निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।

इसी प्रकार, तहसीलदार पाटन एवं तहसीलदार मझौली को विधानसभा क्षेत्र पाटन, तहसीलदार जबलपुर ग्रामीण एवं तहसीलदार शहपुरा को विधानसभा क्षेत्र बरगी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अधारताल को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पूर्व, तहसीलदार नजूल कलेक्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार अधारताल को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार रांझी को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केंट, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार गोरखपुर को विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम, तहसीलदार पनागर एवं तहसीलदार बरेला को विधानसभा क्षेत्र पनागर तथा तहसीलदार सिहोरा एवं तहसीलदार कुंडेश्वरधाम को विधानसभा क्षेत्र सिहोरा का सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post