Jabalpur News: कलेक्टर दीपक सक्सेना ने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आज सभी एसडीएम की बैठक लेकर राजस्व और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। 

कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि सभी राजस्व प्रकरणों का निपटारा प्राथमिकता से किया जाए। साथ ही, उन्होंने एसडीएम से अपने कोर्ट में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करने और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि राजस्व मामलों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो, और यदि कोई ऑपरेटर इसमें लिप्त पाया जाता है, तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। इस बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह और नाथूराम गौड भी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post