दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विक्टोरिया जिला अस्पताल में बीती रात एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें युवती का इलाज कराने पहुंचे पिता और दोनों भाइयों पर हमला किया गया। शीतलामाई वल्दी-दफाई निवासी पवन चौधरी अपनी बहन का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे, जहां वाहन स्टैंड के कर्मचारियों से पैसे को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि स्टैंड वाले ज्यादा पैसे मांग रहे थे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने पवन चौधरी, उनके पिता राकेश चौधरी (45) और भाई शुभम चौधरी (18) की बेरहमी से पिटाई की। इस हमले में तीनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें हड्डी वार्ड में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई, जिससे कुछ अन्य मरीज और उनके परिजन भी धक्का-मुक्की का शिकार हुए। यह पहली बार नहीं है जब वाहन स्टैंड कर्मचारियों द्वारा इस तरह की गुंडागर्दी की घटना सामने आई हो। इसके बावजूद, अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे इन कर्मचारियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं ।