Jabalpur News: विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर समितियां सजाएं गणेश पंडाल

Jabalpur News: विधिवत विद्युत कनेक्शन लेकर समितियां सजाएं गणेश पंडाल
दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर संस्कारधानी में बड़े धूम-धाम एवं आस्था के साथ भगवान श्री गणेश एवं मॉं दुर्गा उत्सव का त्यौहार मनाया जाता है। इसके साथ-साथ अन्य धार्मिक कार्यक्रम एवं आयोजन भी बड़े हर्षोउल्लास के साथ सभी धर्मो के धर्मालंबियों तथा श्रद्धालुओं के द्वारा मनाया जाता है। कोई भी पावन उत्सव के अवसर पर व्यवधान उत्पन्न न हो और न ही कोई हानि क्षति हो इसके लिए पंडालों एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजनों में विधिवत विद्युत कनेक्शन लेने के साथ-साथ सुरक्षा के सभी मापदण्डों को भी अपनाने की आवश्यकता है। इसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा ऐसे सभी समिति के पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि सभी लोग विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर और सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के बाद ही अपने आप को और दूसरों को भी सुरक्षित करते हुए आयोजन एवं उत्सव मनाएॅं। ऐसा न करने पर कोई भी हानि एवं क्षति होती है उसकी सम्पूर्ण जबावदारी एवं जिम्मेदारियों आयोजकों एवं समितियों की होगी। 

इस संबंध में प्रकाश विभाग के कार्यपालन यंत्री नवीन कुमार लोनारे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ हो चुके गणेश पर्व पर समितियों द्वारा अवैधानिक तरिके से स्ट्रीट लाईट के पोल से विद्युत कनेक्शन लिया जाता है, जो सुरक्षा की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने समस्त समितियों से आग्रह किया है कि किसी भी पंडाल एवं सार्वजनिक स्थानों पर आयोजन किये जाने वाले कार्यक्रमों के लिए नियमानुसार विद्युत मंडल से अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त करें, उसके उपरांत ही लाईट व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि यदि समितियों के द्वारा सीधे लाईट पोल से विद्युत कनेक्शन लिया जाता है और इसमें किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होती है तो उसके लिये नगर निगम जबलपुर किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post