कोलकाता रेप-मर्डर कांड: TMC सांसद जवाहर सरकार का इस्तीफा और राजनीति से संन्यास

कोलकाता रेप-मर्डर कांड: TMC सांसद जवाहर सरकार का इस्तीफा और राजनीति से संन्यास
दैनिक सांध्य बन्धु कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के विरोध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद जवाहर सरकार ने पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। साथ ही उन्होंने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा भी की। पूर्व IAS अधिकारी जवाहर सरकार को TMC ने अगस्त 2021 में राज्यसभा भेजा था। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखी एक चिट्ठी में पार्टी की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई, जो उनकी नजर में पूरी नहीं हुई।

ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी में जताई नाराजगी

जवाहर सरकार ने ममता बनर्जी को चिट्ठी में लिखा कि उन्होंने एक महीने तक इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से परहेज किया, लेकिन उम्मीद थी कि ममता पुराने अंदाज में हस्तक्षेप करेंगी। उनके अनुसार, सरकार की मौजूदा कार्रवाई अपर्याप्त है और काफी देरी से हो रही है। उनका मानना है कि अगर भ्रष्ट डॉक्टरों के समूह को समय पर तोड़ा गया होता और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की गई होती, तो स्थिति पहले ही सामान्य हो जाती।

आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार का खुलासा

इस बीच, आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कई नए खुलासे हुए हैं। CBI जांच में पाया गया कि घोष ने अपने करीबियों को अस्पताल के टेंडर दिलवाए और भ्रष्टाचार के जरिए मेडिकल हाउस स्टाफ की नियुक्तियों में गड़बड़ियां कीं। घोष और उनके सहयोगियों को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था।

बंगाल में विरोध प्रदर्शन तेज

रेप-मर्डर केस के खिलाफ पश्चिम बंगाल में प्रदर्शन जारी हैं। रविवार (8 सितंबर) को बंगाल में हजारों लोग 'रिक्लेम द नाइट' अभियान के तहत नाइट प्रोटेस्ट में शामिल हुए। कोलकाता में भी एक्टर्स, म्यूजिशियन और अन्य कलाकारों ने इस प्रदर्शन का समर्थन किया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होनी है, जिसमें न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में बेंच इस गंभीर मुद्दे पर विचार करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post