हरियाणा विधानसभा चुनाव: रणजीत चौटाला ने रानियां में किया कार्यालय का उद्घाटन, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

हरियाणा विधानसभा चुनाव: रणजीत चौटाला ने रानियां में किया कार्यालय का उद्घाटन, निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान
दैनिक सांध्य बन्धु चंडीगढ़। सिरसा में विधानसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। रानियां से पूर्व विधायक और पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने भाजपा से टिकट न मिलने के बाद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। उन्होंने रानियां में जीवन नगर मार्ग पर अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। 

निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत का दावा

कार्यक्रम के दौरान रणजीत चौटाला ने दावा किया कि इस बार विधानसभा चुनाव में 20 निर्दलीय उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां उनके समर्थन के लिए उनके दरवाजे पर आएंगी और सरकार बनाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह चुनाव उनकी उम्र का अंतिम चुनाव होगा, इसके बाद उनके पोते और बेटे राजनीति में सक्रिय रहेंगे।

चौधरी देवीलाल की शांति प्रिय राजनीति की बात

रणजीत चौटाला ने अपने संबोधन में अपने दादा चौधरी देवीलाल की शांति प्रिय राजनीति का जिक्र करते हुए कहा कि उनका परिवार भी इसी मार्ग का अनुसरण करता रहेगा। 

बणी के कार्यक्रम के लिए रवाना

कार्यालय उद्घाटन के बाद रणजीत चौटाला ने बणी में होने वाले एक विशाल कार्यक्रम के लिए रवानगी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post