MP News: फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक कर फायरिंग, हत्याकांड के फरार आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम

MP News: फिल्मी स्टाइल में ओवरटेक कर फायरिंग, हत्याकांड के फरार आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। अशोका गार्डन इलाके में शनिवार देर रात एक बदमाश ने फिल्मी अंदाज में ओवरटेक कर एक्टिवा सवार युवक पर फायरिंग कर दी। घायल युवक अपने दोस्त के साथ गणेश जी की झांकी देखने जा रहा था। फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गोली युवक की कमर में लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।

फरार हत्यारोपी ने दी वारदात को अंजाम

हमले का आरोपी यश अग्रवाल पहले से ही 2023 के एक हत्याकांड में फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

पुरानी रंजिश के चलते हमला

पुलिस का कहना है कि फायरिंग के पीछे पुरानी रंजिश हो सकती है, हालांकि पूरी स्थिति घायल युवक के होश में आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post