Jabalpur News: जन समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्षद दल ने जोन 6 और 14 का घेराव कर सौंपा ज्ञापन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कांग्रेस पार्षद दल ने जोन क्रमांक 6 और 14 के अंतर्गत आने वाले वार्डों की समस्याओं को लेकर दमोह नाका क्षेत्रीय बस स्टैंड के पास स्थित संभागीय कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की गई और जोन कार्यालय में ताला भी लगाया गया। तालाबंदी के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।  

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, पार्षद मुकीमा याकूब अंसारी, अदिति अतुल बाजपेई, शफीक हीरा, प्रमोद पटेल ने बताया कि राजीव गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया, डॉ. जाकिर हुसैन, पं. दीनदयाल, चेरीताल, जयप्रकाश नारायण, महाराजा अग्रसेन, राजेंद्र प्रसाद, गोविंद वल्लभ पंत, चितरंजन दास, मोतीलाल नेहरू वार्डों में निम्नलिखित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है:

1.डोर टू डोर कचरा संग्रहण: कचरा संग्रहण की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जाए और कचरे के संग्रहण हेतु सुबह-शाम कचरा वाहन चलाए जाएं।

2. जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र: जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आम जनता को भटकाया न जाए और समय पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाएं।

3. सड़क मरम्मत: क्षतिग्रस्त सड़कों का निरीक्षण कर गड्ढों को भरवाया जाए।

4. लाइट व्यवस्था: वार्डों में एमपीईबी और नगर निगम लाइट विभाग के बीच समन्वय की कमी के कारण समय पर लाइटें चालू नहीं होतीं, जिससे अंधकार का फायदा उठाकर अपराध बढ़ रहे हैं। स्मार्ट सिटी के तहत लगी पीली पड़ी लाइटों को तत्काल बदला जाए।

5.बीमारियों की रोकथाम: मलेरिया, डेंगू, और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु नियमित दवा का छिड़काव किया जाए।

प्रदर्शन में सचेतक अयोध्या तिवारी, उपनेता प्रतिपक्ष शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी,पार्षद सतेन्द्र चौबे,संतोष दुबे पंडा,ताहिर अली, जतिन राज, भानू यादव,राज विश्वकर्मा,विवेक रजक,राजा रैकवार, सोनू कुकरेले, पूर्व पार्षद पकंज पाण्डे, मदन लारिया, ब्लाॅक अध्यक्ष गुड्डू चोैबे, दिलीप साहू, लखन चौबे, आयुष लाला, शैलेष राठौर, सुरेन्द्र तिवारी,अमर धरमपुरिया, रोहित नेमा, यश नीखरा, आनंद शर्मा, अतुल सोनी, पुष्पेन्द्र अहिरवार, राजेन्द्र चोैधरी, वीरू राज, शुभम यादव, विवेक रजक, अभिलाष पटेल, प्रवीण गुप्ता आदि उपस्थित रहे। उनका कहना है कि यदि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post