दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार के 9 महीने पूरे होने पर कांग्रेस ने सरकार पर वादों को पूरा न करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बीजेपी के चुनावी वादों का हवाला दिया और सरकार के कामकाज पर नाराजगी जताई। पटवारी ने सरकार द्वारा किए गए वादों और उनके क्रियान्वयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि 9 महीनों में प्रदेश की जनता को बड़े बदलाव की उम्मीद थी, लेकिन ज़मीनी हकीकत निराशाजनक रही।
जीतू पटवारी द्वारा उठाए गए 9 प्रमुख सवाल:
1. किसानों से वादे: किसानों को ₹2700 प्रति क्विंटल गेहूं और ₹3100 प्रति क्विंटल धान देने का वादा कब पूरा होगा?
2. किसान निधि: किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण निधि के तहत सालाना ₹12,000 की गारंटी कब पूरी होगी?
3. आवास योजना: मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत हर बेघर को घर कब मिलेगा?
4. लाड़ली बहनों के लिए आवास*: लाड़ली बहनों को पक्का मकान कब मिलेगा?
5. रोज़गार वादा: प्रत्येक परिवार में से एक व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा?
6. लखपति दीदी योजना: 15 लाख महिलाओं को "लखपति दीदी" बनाने का वादा कब पूरा होगा?
7. सस्ते सिलेंडर का वादा: उज्ज्वला और लाड़ली बहनों को ₹450 में सिलेंडर कब मिलेगा?
8. जनजातीय सशक्तिकरण: जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के लिए ₹3 लाख करोड़ का पैकेज कब जारी होगा?
9. तेंदूपत्ता संग्रहण: तेंदूपत्ता संग्रहण दर को ₹4,000 प्रति बोरा कब किया जाएगा?
वादों पर अमल नहीं हुआ
पटवारी ने पत्र में कहा कि बीजेपी ने 2023 विधानसभा चुनाव में किए गए वादों पर अब तक अमल नहीं किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार का 'गर्भकाल' समाप्त हो चुका है और अब जनता ठोस कार्ययोजना और समयबद्ध क्रियान्वयन की प्रतीक्षा कर रही है।