दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। श्री खाटू श्याम सेवा मित्र मंडल द्वारा 28 सितंबर 2024, शनिवार को खाटू श्याम अमृत महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष विक्की माननी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भी पिछले साल की तरह कार्यक्रम का आयोजन भव्यता के साथ किया जाएगा।
इस आयोजन में खाटू श्याम मंदिर के मुख्य पुजारी महाराज श्री रविंद्र सिंह जी चौहान दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, कोलकाता के प्रसिद्ध गायक राज पारीक अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे। महोत्सव के दौरान बाबा खाटू श्याम को छप्पन भोग का भंडारा अर्पित किया जाएगा और सभी श्रद्धालुओं के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में समिति के अध्यक्ष विक्की माननी के साथ संरक्षक बबलू यादव, सागर कोडवानी, नयन कपूर, रघु तिवारी, अजय सोनकर, हिमांशु साहू, पल्लव शर्मा, सुधांशु पांडे और शिवम पटेल उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur