Jabalpur News: ईद मिलादुन्नबी पर सजावट, नया मोहल्ला में इजलास आज, घंटाघर में कल होगा नातिया प्रोग्राम

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम बहुल क्षेत्रों व मस्जिदों में शानदार सजावट की गई है। ओमती नया मोहल्ला, घंटाघर,सदर, गढ़ा, गोहलपुर की मस्जिदों में भी रंग-बिरंगी रोशनी की गई है। बड़ी ओमती जामा मस्जिद  में की गई सजावट आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नया मोहल्ला में शनिवार को नूरानी इजलास आयोजित किया जाएगा।

14 सितंबर को बज्में गुलशने मदीना की ओर से रात नौ बजे हुसैन चौक नया मोहल्ला में इस्लामी विद्वानों का उद्बोधन ( तकरीर) होगी। मुफ्ती-ए-आजम मप्र मौलाना मुशाहिद रजा की सरपरस्ती में आयोजित होने वाले जलसे की शुरुआत हाफिज सिराजुल हसन, हाफिज इम्तियाज, हाफिज सलाउद्दीन के तिलावते कुरआन से होगी। मौलाना जिक्रउल्ला बरेली, मौलाना मुफ्ती नईम अख्तर मिसवाही, मौलाना मोहम्मद तारिक नूरानी तकरीब पेश करेंगे। अध्यक्षता सूफी ज्या उल हक करेंगे।

इसी तरह 15 सितंबर रविवार को मस्जिद गौसिया (पागलखाना) बुरहाननगर घंटाघर में नातिया प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। कमेटी के मुतवल्ली शेख रज्जब मुल्ला जी,अकरम खान,शेख शाहिद,शेख इसराइल,शफी खान, जावेद पप्पू, मोईनुद्दीन जानू आदि ने शिरकत की गुजारिश की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post