दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। यूथ फेडरेशन ने उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडे को ज्ञापन सौंपते हुए अंजुमन मढ़ाताल वक्फ में गर्ल्स ऑटोनॉमस कॉलेज, गर्ल्स यूनानी मेडिकल कॉलेज और गर्ल्स डिप्लोमा कॉलेज की स्थापना की मांग की है।
फेडरेशन के सदस्य जमा खान ने कहा कि पिछले 70 वर्षों से मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में महिलाओं और लड़कियों की शिक्षा के लिए कॉलेज की आवश्यकता महसूस की जा रही है, ताकि वे भी मुख्यधारा में शामिल हो सकें। अंजुमन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक शिक्षा पहुंचाना और देश की उन्नति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि महाकौशल क्षेत्र में अभी तक एक भी यूनानी मेडिकल कॉलेज नहीं है। अगर जबलपुर में इस कॉलेज की स्थापना होती है, तो यह पूरे महाकौशल क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।
विधायक अभिलाष पांडे ने ज्ञापन को सकारात्मक दृष्टिकोण से लेते हुए कहा, "मेरे से जो सहायता संभव होगी, वह मैं अवश्य करूंगा। इसके साथ ही, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर इस मांग को उनके समक्ष प्रस्तुत करूंगा।"
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच की भी सराहना की और कहा कि यूथ फेडरेशन ने इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पप्पू वसीम खान, जमा खान, सैयद शादाब अली, इमरान मंसूरी, डॉ. निसार अंसारी, अशरफ मंसूरी, अमीन अंसारी, जुबेर राईन, अफाज खान और शाहनवाज हाशमी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।